If u can't copy just cut paste kar do
I f setting won't allow full copy
Read more comes
Some one said to cut paste full msg comes then
CID episode 67 - 9th August
SHOWING MIRROR 9.8
RAKSHA BANDHAN 10.8
Rahul Sharma Quits?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai - 10 Aug 2025 EDT
Cheating of shameless couple
Aryan attended the Saiyaara success bash!!
Anupamaa 10 Aug 2025 Written Update & Daily Discussions Thread
Rajan Shahi vs Ekta!!!!!!!!!!!!!!!!!
Gen Z Bollywood Is Here!
How Funny
Navri - A Pro Gaslighter
💇♂️ Happy Independence Day 💇♂️
Globetrotter - Mahesh Babu Priyanka Chopra
CID Episode 68 - 10th August
Is Softness Misconstrued as Incompetence? The Velvet Mistaken for Void
23 years of Mujhse Dosti Karoge
Crazy Creatives Wish Everyone a very Happy Raksha Bandhan
18 years of Chak De India
War 2 -Movie Reviews & BO Discussion
If u can't copy just cut paste kar do
I f setting won't allow full copy
Read more comes
Some one said to cut paste full msg comes then
Originally posted by: chatterbox
Ok but hope meaning is not lost in translation
*भीष्म चुप रहे , कुछ क्षण बाद बोले," पुत्र युधिष्ठिर का राज्याभिषेक करा चुके केशव ... ?*
*उनका ध्यान रखना , परिवार के बुजुर्गों से रिक्त हो चुके राजप्रासाद में उन्हें अब सबसे अधिक तुम्हारी ही आवश्यकता है" .... !*
*कृष्ण चुप रहे .... !*
*भीष्म ने पुनः कहा , "कुछ पूछूँ केशव .... ?*
*बड़े अच्छे समय से आये हो .... !*
*सम्भवतः धरा छोड़ने के पूर्व मेरे अनेक भ्रम समाप्त हो जाँय " .... !!*
*कृष्ण बोले - कहिये न पितामह ....!*
*एक बात बताओ प्रभु ! तुम तो ईश्वर हो न .... ?*
*कृष्ण ने बीच में ही टोका , "नहीं पितामह ! मैं ईश्वर नहीं ... मैं तो आपका पौत्र हूँ पितामह ... ईश्वर नहीं ...."*
*भीष्म उस घोर पीड़ा में भी ठठा के हँस पड़े .... ! बोले , " अपने जीवन का स्वयं कभी आकलन नहीं कर पाया कृष्ण , सो नहीं जानता कि अच्छा रहा या बुरा , पर अब तो इस धरा से जा रहा हूँ कन्हैया , अब तो ठगना छोड़ दे रे .... !! "*
*कृष्ण जाने क्यों भीष्म के पास सरक आये और उनका हाथ पकड़ कर बोले .... " कहिये पितामह .... !"*
*भीष्म बोले , "एक बात बताओ कन्हैया ! इस युद्ध में जो हुआ वो ठीक था क्या .... ?"*
*"किसकी ओर से पितामह .... ? पांडवों की ओर से .... ?"*
*" कौरवों के कृत्यों पर चर्चा का तो अब कोई अर्थ ही नहीं* *कन्हैया ! पर क्या पांडवों की ओर से जो हुआ वो सही था .... ?* *आचार्य द्रोण का वध , दुर्योधन की जंघा के नीचे प्रहार , दुःशासन की छाती का चीरा जाना , जयद्रथ और द्रोणाचार्य के साथ हुआ छल , निहत्थे कर्ण का वध , सब ठीक था क्या .... ?* *यह सब उचित था क्या .... ?"*
*इसका उत्तर मैं कैसे दे सकता हूँ पितामह .... !*
*इसका उत्तर तो उन्हें देना चाहिए जिन्होंने यह किया ..... !!*
*उत्तर दें दुर्योधन, दुःशाशन का वध करने वाले भीम , उत्तर दें कर्ण और जयद्रथ का वध करने वाले अर्जुन .... !!*
🌱🌱🌱🌱🌱🌱
*मैं तो इस युद्ध में कहीं था ही नहीं पितामह .... !!*
*"अभी भी छलना नहीं छोड़ोगे कृष्ण .... ?*
*अरे विश्व भले कहता रहे कि महाभारत को अर्जुन और भीम ने जीता है , पर मैं जानता हूँ कन्हैया कि यह तुम्हारी और केवल तुम्हारी विजय है .... !*
*मैं तो उत्तर तुम्ही से पूछूंगा कृष्ण .... !"*
*"तो सुनिए पितामह .... !*
*कुछ बुरा नहीं हुआ , कुछ अनैतिक नहीं हुआ .... !*
*वही हुआ जो हो होना चाहिए .... !"*
*"यह तुम कह रहे हो केशव .... ?*
*मर्यादा पुरुषोत्तम राम का अवतार कृष्ण कह रहा है ....? यह छल तो किसी युग में हमारे सनातन संस्कारों का अंग नहीं रहा, फिर यह उचित कैसे गया ..... ? "*
*"इतिहास से शिक्षा ली जाती है पितामह , पर निर्णय वर्तमान की परिस्थितियों के आधार पर लेना पड़ता है .... !*
*हर युग अपने तर्कों और अपनी आवश्यकता के आधार पर अपना नायक चुनता है .... !!*
*राम त्रेता युग के नायक थे , मेरे भाग में द्वापर आया था .... !*
*हम दोनों का निर्णय एक सा नहीं हो सकता पितामह .... !!"*
*" नहीं समझ पाया कृष्ण ! तनिक समझाओ तो .... !"*
*" राम और कृष्ण की परिस्थितियों में बहुत अंतर है पितामह .... !*
*राम के युग में खलनायक भी ' रावण ' जैसा शिवभक्त होता था .... !!*
*तब रावण जैसी नकारात्मक शक्ति के परिवार में भी विभीषण, मंदोदरी, माल्यावान जैसे सन्त हुआ करते थे ..... !* *तब बाली जैसे खलनायक के परिवार में भी तारा जैसी विदुषी स्त्रियाँ और* *अंगद जैसे सज्जन पुत्र होते थे .... !* *उस युग में खलनायक भी धर्म का ज्ञान रखता था .... !!*
*इसलिए राम ने उनके साथ कहीं छल नहीं किया .... ! किंतु मेरे युग के भाग में में कंस ,* *जरासन्ध , दुर्योधन , दुःशासन , शकुनी , जयद्रथ जैसे घोर पापी आये हैं .... !! उनकी समाप्ति के लिए हर छल उचित है* *पितामह .... ! पाप का अंत* *आवश्यक है पितामह , वह चाहे जिस विधि से हो .... !!"*
*"तो क्या तुम्हारे इन निर्णयों से गलत परम्पराएं नहीं प्रारम्भ होंगी केशव .... ?*
*क्या भविष्य तुम्हारे इन छलों का अनुशरण नहीं करेगा .... ?*
*और यदि करेगा तो क्या यह उचित होगा ..... ??"*
*ॐॐॐॐॐॐॐ*
*" भविष्य तो इससे भी अधिक नकारात्मक आ रहा है पितामह .... !*
*कलियुग में तो इतने से भी काम नहीं चलेगा .... !*
*वहाँ मनुष्य को कृष्ण से भी अधिक कठोर होना होगा .... नहीं तो धर्म समाप्त हो जाएगा .... !*
*जब क्रूर और अनैतिक शक्तियाँ सत्य एवं धर्म का समूल नाश करने के लिए आक्रमण कर रही हों, तो नैतिकता अर्थहीन हो जाती है पितामह* .... !
*तब महत्वपूर्ण होती है धर्म की विजय , केवल धर्म की विजय .... !*
*भविष्य को यह सीखना ही होगा पितामह* ..... !!"
*"क्या धर्म का भी नाश हो सकता है केशव .... ?*
*और यदि धर्म का नाश होना ही है , तो क्या मनुष्य इसे रोक सकता है ..... ?"*
*"सबकुछ ईश्वर के भरोसे छोड़ कर बैठना मूर्खता होती है पितामह .... !*
*ईश्वर स्वयं कुछ नहीं करता ..... !*केवल मार्ग दर्शन करता है*
*सब मनुष्य को ही स्वयं करना पड़ता है .... !*
*आप मुझे भी ईश्वर कहते हैं न .... !*
*तो बताइए न पितामह , मैंने स्वयं इस युद्घ में कुछ किया क्या ..... ?*
*सब पांडवों को ही करना पड़ा न .... ?*
*यही प्रकृति का संविधान है .... !*
*युद्ध के प्रथम दिन यही तो कहा था मैंने अर्जुन से .... ! यही परम सत्य है ..... !!"*
*भीष्म अब सन्तुष्ट लग रहे थे......उनकी आँखें धीरे-धीरे बन्द होने लगीं थी .... !*
*उन्होंने कहा - चलो कृष्ण ! यह इस धरा पर अंतिम रात्रि है .... कल सम्भवतः चले जाना हो ... अपने इस अभागे भक्त पर कृपा करना कृष्ण .... !"*
*कृष्ण ने मन मे ही कुछ कहा और भीष्म को प्रणाम कर लौट चले , पर युद्धभूमि के उस डरावने अंधकार में भविष्य को जीवन का सबसे बड़ा सूत्र मिल चुका था* .... !
*जब अनैतिक और क्रूर शक्तियाँ सत्य और धर्म का विनाश करने के लिए आक्रमण कर रही हों, तो नैतिकता का पाठ आत्मघाती होता है ....।।*
*धर्मों रक्षति रक्षितः*
आप धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म आपकी रक्षा करेगा
🙏🏻 जय श्री कृष्ण।
"Can't translate , text is exceeding maxiumum characters"
Try thoda thoda
Full can't do
Try para by para
Copy paste translate on ur notepad or whatever
Originally posted by: chatterbox
Try thoda thoda
Full can't do
Try para by para
Copy paste translate on ur notepad or whatever
But that will take a lot of time
I'll try
Lazy try it na
Thoda thoda u try
Just finished reading it
I thought it was a joke before starting to read it but it was from Mahabarat
And Krishna was calling Bhishma as grandfather in the translated text
Originally posted by: chatterbox
Can u guys read Hindi very well
I got one WhatsApp forward
I liked it
Wanted to share
It's long msg but in hindi
I Can't Read Hindi
Chatterbox
It's just Krishna giving gyan to Bhishma in his deathbed
Oh Ok Thanks Pete
4 Extra Words
Ok I'll be back after lunch in a couple of hours
I think this thread will reach it's page limit by then
Welcome to the Veer Hanuman Chat Club This is your space for Chit Chat Follow IF COC rules at all times
#SuperExclusive #TRP #TRPDay @sabtv ALL SHOWS #ShrimadRamayan 0.7 #VeerHanuman 1.0 (NEW SHOW) #TenaliRama 0.8 #TarakMehtaKaOoltahChashma 2.3...
Since there hasn't been one so far, creating a seperate thread for discussing the episodes. Not mentioning the date so that we can discuss any...
https://www.imghit.com/image/nST8A Welcome to the Veer Hanuman Chat Club This is your space for Chit Chat Follow IF COC rules at all times
Welcome to the Veer Hanuman forum. This forum is currently being moderated by: Viewbie CID-fan-394 SilverBell oh_nakhrewaali Channel Moderator...
935