प्रतिज्ञा 2 फेल नही है बल्कि मेकर्स ने कहानी कमजोर कर दी है प्रतिज्ञा को एक कमजोर लडकी औरत की तरह दिखा रहे है और कृष्णा और प्रतिज्ञा का रोमांस भी कम दिखा रहे है इनको तो प्रतिज्ञा और कृष्णा का का प्यार समय के साथ और बढ़ता हुआ पति पत्नी का प्यार और मजबूत तरीके से दिखान चाहिए इनका आपस में विश्वास भी क्योंकि रिश्ता अब 10 साल का हो गया और अम्मा और कोमल और शक्ति सिंह और साथ में इनको खलनायक के रूप में दिखाया इनकी चाल खुलती हैं जैसे अम्मा ने जहर मिलाया पोल खुले कोमल और अम्मा दोनो को जेल हो और कृष्णा को मजबूत तरीके से इमोनेशंल होकर जब प्रतिज्ञा की तबियत खराब हो बात करे जैसे इनका दिल का कनेक्ट वो प्रतिज्ञा को मौत से बाहर लाए अच्छे डायलॉग हो और डिस्कशन हो ऐसे ही कहानी टॉपिक के साथ आगे बढ़नी चाहिए प्रतिज्ञा और कृष्णा के रिश्ता समय के साथ मजबूत दिखान चाहिए उसमे छेड़ छाड़ नही होनी चाहिए क्योंकि इतने दिनो में ये एक दूसरे को समझ चुके है लेकिन यहां मेकर्स इनके रिश्ता को कमजोर दिखा रहे है कोमल थप्पड़ मार देती है और प्रतिज्ञा शांत रहती क्योंकि पिछली बार लोगो ने एक मजबूत प्रतिज्ञा देखी थी उसको कमजोर नहीं करे बाकी टॉपिक एड करे लेकिन कृष्णा और प्रतिज्ञा के रिश्तों को मत छेड़े क्योंकि लोग इसी से तो प्यार करते है