Originally posted by: AppleOfEye
तुझे मिल के लगा है ये
तुझे ढूँढ रहा था मैं
तुझमें है कुछ ऐसी सुबह सा
जिसकी खातिर मैं था जगा सा
आ तू मेरे ख्वाब सजा जा रे
माही आजा रे माही आजा रे
दिल रोये या इलाही तू आजा मेरे माही
मेरे माही
धडकनों में माही, साँसों में है माही
तू ही है मेरे दिल की तमन्ना
तेरी ही यादें हर लम्हा
दे मुझे दे अपना आँचल
धूप में जलता मैं हर पल
तुझ में है कुछ ऐसी घटा सा
जिसके लिए हूँ मैं प्यासा सा
आ तू मेरी प्यास बुझा जा रे
Bohut favourite song hai, koi Riansh vm banao iss pe plz
mera bhi favourite song hai ❤️