Originally posted by: LizzieBennet
This is more than just a song to put her baby to sleep. It embodies her hopes, prayers, fears and everything she wants for her child. The lyrics by Sahir! 😭😭
तेरे बचपन को जवानी की दुआ देती हूँ
तेरे बचपन को जवानी की दुआ देती हूँ
और दुआ दे के परेशान सी हो जाती हूँ
मेरे मुन्ने, मेरे गुलज़ार के नन्हे पौधे
तुझ को हालात की आँधी से बचाने के लिए
आज मैं प्यार के आँचल में छुपा लेती हूँ
कल ये कमज़ोर सहारा भी ना हासिल होगा
कल ये कमज़ोर सहारा भी ना हासिल होगा
कल तुझे काँटों भरी राह पे चलना होगा
ज़िंदगानी की कड़ी धूप में जलना होगा
तेरे बचपन को जवानी की दुआ देती हूँ
और दुआ दे के परेशान सी हो जाती हूँ
तेरे माथे पे शराफ़त की कोई मोहर नहीं
चंद बोसे हैं मोहब्बत के सो वो भी क्या है
मुझसी माँओं की मोहब्बत का कोई मोल नहीं
मुझसी माँओं की मोहब्बत का कोई मोल नहीं
मेरे मासूम फ़रिश्ते, तू अभी क्या जाने
तुझ को किस-किस के गुनाहों की सज़ा मिलनी है
दीन और धर्म के मारे हुए इंसानों की
जो नज़र मिलनी है, तुझ को वो ख़फ़ा मिलनी है
तेरे बचपन को जवानी की दुआ देती हूँ
और दुआ दे के परेशान सी हो जाती हूँ
बेड़ियाँ ले के लपकता हुआ क़ानून का हाथ
बेड़ियाँ ले के...
बेड़ियाँ ले के लपकता हुआ क़ानून का हाथ
तेरे माँ-बाप से जब तुझ को मिली ये सौग़ात
कौन लाएगा तेरे वास्ते ख़ुशियों की बारात?
कौन लाएगा तेरे वास्ते ख़ुशियों की बारात?
मेरे बच्चे, तेरे अंजाम से जी डरता है
तेरी दुश्मन ही ना साबित हो जवानी तेरी
काँप जाती है जिसे सोच के ममता मेरी
उसी अंजाम को पहुँचे ना कहानी तेरी
तेरे बचपन को जवानी की दुआ देती हूँ
और दुआ दे के परेशान सी हो जाती हूँ
और दुआ दे के परेशान सी हो जाती हूँ
https://www.youtube.com/watch?v=7iuu_qj22-0
Film: Mujhe Jeene Do (1963)
Music: Jaidev
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Singer: Lata Mangeshkar
Actors: Waheeda Rehman, Sunil Dutt