25th SEP
"Ab jab mili hi gaye hai toh aage ka raasta saath milke taye karte hai ..."
"Jo manga tha uske liye toh ek nazar kya puri zindagi kam pad gaayi..."
Bigg Boss 19: Daily Discussion Thread - 3rd Sep '25
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai - 03 Sep 2025 EDT
LIFE IN JAIL 3.9
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai - 04 Sep 2025 EDT
MAIRAs REJECTION 4.9
Finally a beauty queen who is star material!!
Gen 5 - Posted on Saas Bahu Official Page
New Entry : Manit Joura
Abhira & Geetanjali
A Missed Opportunity
Deepika LVMH jury member
Faridoon Giving Advice to Salman
War 2 Set To Finish As The Lowest YRF Spy Grosser Domestically
Shilpa Shetty's Bandra Restaurant Shuts Down
Mihir - The d*uchebag
Akshara’s karma
Baaghi 4 - Reviews And Box Office
Did Trump Just Remove ALL SANCTIONS on India ? (Doubtful news)
25th SEP
"Ab jab mili hi gaye hai toh aage ka raasta saath milke taye karte hai ..."
"Jo manga tha uske liye toh ek nazar kya puri zindagi kam pad gaayi..."
27th SEP
Teri Tammanna ko bus hum jageer samjhte hai ...
Tum Tasveer samjhti ho...Hum Taqdeer samjhte hai ...
https://twitter.com/NoPrejudices180/status/1442301553914748935?s=20
It would be nice if someone give the english translation of these Shayari . I can generally understand the simple dialoges but not these Shayari.
1st OCT
"Usne ANUJ ke naam mein hi ANU pehle se hi jod kar bheja hai... Jiska khayal mere khayal se pehle aata hai.....
Jiski yaad mere yaad se pehle aati hai.... Jiska naam mere naam se pehle aata hai, usse main kaise bhul jaun"
"Jo mitaa bhi de aur jala bhi dee aisa vyapaar nahi karna tha ...Mitthi ka diya hun mujhe shaama se pyaar nahi karna tha..."
"Bol duun ..Bol duun ...Phir kabhieee!! hehe"
"Kitne saalon mein kismat akhir humpe muskaai hai...Roz apne apko jagate the aaj woh jagaane aai hai ...."
https://twitter.com/SakshiBorana/status/1443764020545163283?s=20
https://twitter.com/VeilofRosess/status/1443766229924261891?s=20
https://twitter.com/SakshiBorana/status/1443767592942931983?s=20
One month since Anuj entry and hes rocking it
if i spelled anything incorrectly , sorry
अनुज (शायर) कपाड़िया का शायरी
जो सबसे पीछे रहता था, आज अव्वल हो गया.
लग रहा था किस्सा आधा, अब मुक्कमल हो गया.
ख़्वाबों में एक शहर है, पर आबाद नहीं.
तुम याद हो हमे, तुम्हे हम याद नहीं.
रिश्ता है बहुत ख़ास, मेरे यार, दोस्ती.
जीती है इसलिए प्यार से, हर बार दोस्ती.
इतने बरस अजनबी बन कर हम हे जिए,
अब तोह कीजिये हमसे सरकार दोस्ती.
मौसम अधूरे इश्क का, जो पहले से सार्ड था.
अब और भी गहरा हो गया है, जो सीने में दर्द था.
वरक़ में गुलाब बांध, इश्क की किताब बांध.
हमने कबका कर दिया, इस दर्द का हिसाब बांध.
सीने में है दिल, दिल में है मुश्किल.
मुश्किल में है मै और तू.
जीने ग़मों की महफ़िल है.
इस महफ़िल में है मैं और तू.
अकेले होते, यार, तोह, शायद खो भी सकते थे.
पर किसीका दिल है पास हमारे.
और इस दिल में है मैं और तू.
ज़िंदगी बहुत ग़म देती है.
पर ग़मों से भागने की, इज़्ज़ाजत नहीं देती है.
ज़िन्दगी हमारी तोह होती है.
पर इस ज़िन्दगी पे उनका भी हक़ होता है, जो हमसे प्यार करता है.
मोहब्बत का इस में, असर लग रहा है.
बहुत ख़ूबसूरत आपका, यह घर लग रहा है.
सबसे रईसी में वह जी रहा,
जिससे मुस्कुराने की मोहलत मिली है.
है रिश्तों से बढ़कर खज़ाना ना कोई,
मेरे दोस्त, आप सबको इस ख़ज़ाने की दौलत मिली है.
पर मैं नहीं भूला था, उस वक़्त के दिन और रात भी.
छोटी सी छोटी हर बात भी, जो आया ना लाभ पर तब कभी.
मासूम से वो जज़्बात भी.
सब याद है, सब याद है.
सब याद है.
पर कोई बात नहीं, मेरी आदत है, अकेले में सब कुछ समजने की.
और तुम्हारी अकेले याद ताकने के भी.
आना जाना सब किस्मत है, खोना पाना सब किस्मत है.
सबसे गहरा दर्द है, दिल का ठिकाना.
यह सब भी तोह किस्मत है.
आसमान से एक टुकड़ा हमने चुरा तक़्दीर ली.
सबकी नज़रूँ से छिपा, तस्वीर की तस्वीर ली.
जब वक़्त था तोह वह जा चुकी थी.
अब जब वह है, तब वक़्त जा चूका है.
दर्द सुलाये रुला रुला, उम्मीद कराये रात जगह.
उम्मीद बड़ी हरजाई है, सिर्फ दर्द है दिल का सखा.
जो राह कही पर है ही नहीं, उस राह से रोज़ गुज़रता है.
दिल उम्मीद से डरता है, न जाने फिर उम्मीद क्यों करता है.
फिर से उसको सुनना, अब मेरी ज़रूरत हो गया.
तुमने लिया तो नाम मेरा, और भी खूबसूरत हो गया.
कर्म भी अजीब से है, इस ज़माने में.
आखिर वह आ ही गए हैं, हमारे इस ग़रीब ख़ाने में.
जो माँगा था, उसके लिए तोह एक नज़र क्या?
पूरी ज़िंदगी कम पड़ गयी.
तेरी तम्मन्ना को बस हम जागीर समझते है.
तुम तस्वीर समझती हो, हम तक़्दीर समझते है.
उसने अनुज के नाम में ही, अनु पहले से ही जोड़ कर भेजा है.
जिसका ख्याल मेरे ख्याल से पहले आता है.
जिसकी याद मेरे याद से पहले आती है.
जिसकी नाम मेरे नाम से पहले आती है, उससे मैं कैसे भूल जाऊं?
जो मिटा भी दे और जला भी दे, मुझे ऐसा व्यापार नहीं करना था.
मिट्टी का दीया हुन मैं, मुझे शमा से प्यार नहीं करना था.
उसकी सैदे हुस्न के आगे, चाँद भी माँगे माफ़ी है.
उसे इश्क़ करने के लिए, एक लम्भा भी काफी है.
कितने सालों मैं किस्मत आखिर हम पे मुस्करायी है.
रोज़ हम खुद को जगाते थे, आज वो जगाने आई है.
"Sharam aati hai mujhe ..par main maar nahi sakta..
Woh ruswa hoti hai mere samne ..par mein maar nahi sakta..."
4th OCT
"Aaj hamara ek raang hai ..Bhul gaya dil duniya daari ..Aaj jalegi duniya saari ...Lagta hai saalon se ki thi aajke din ki hi taiyaari ..Aaj toh apna dil malang hai ...Aaj hamara ek hi raang hai..."
6th October
"Beriyaan baandh ke udaan nahi bhari jaati"
"Jung ladna zaruri hai.... Par zeher ka ghoont peena zaruri nahi... Why don't you understand"
"Pyaar doori seh sakta hai.... par Nafrat nazdikiyaan nahi..."
"Tumhe mujhse door jana hai toh jao par please apni khushiyon se door mat jana"
"Mai jaa raha hoon par tumhe akela chodke nahi.... Mai tumhe tumhare saath chodke jaa raha hoon"
https://twitter.com/diksha_____/status/1445630269097078785?t=Lm2Gn9PzKNg5QaC_mfGN6w&s=19
https://twitter.com/DuniyaJahan/status/1445660065273237504?t=BFzqvECj_4Mlt1x9GX0Hig&s=19
https://twitter.com/AajKiRadha/status/1445574530542366729?t=yLhvBdKsUOdj08FKnsdTjQ&s=19
These days Anupama is showing off by remembering Anuj. But the truth is Anuj was ruined by Anupama. Dear Anupama, I hear that you remember me...
https://www.indiaforums.com/article/anupamaa-mangalagauri-celebrations-bring-joy-but-anupama-feels-anujs-absence_226247
https://twitter.com/GossipsTv/status/1941899092684325260
So why is it new to her ???
1