क्यूँ हर बात में कोसते हो तुम लोग नसीब को,
क्या नसीब ने कहा था की मोहब्बत कर लो !!
*******
मांगी थी खुशियां अपने लिए खुदा से, और देखो…
तुम मिल गये मुझे, खुशियां तलाशते तलाशते…
*******
अजीब खेल है ये मोहब्बत का;
किसी को हम न मिले, कोई हमें ना मिला!
*******
हरकतें सौ तरह की अब ये दिल कर रहा है,
तेरी आंखों में जो भी लिखा, गौर से पढ़ रहा है ।
*******
“इतना तो किसी ने चाहा „ भी न होगा तुमहै,
जितना मैंने „ सिर्फ…… सोचा „ है तुम्हे „
*******
काश कोई मिले इस तरह के फिर जुदा ना हो,
वो समझे मेरे मिज़ाज़ को और कभी खफा ना हो।
*******
सुनशान सी लग रही है ये शायरों की बस्ती…..!
क्या किसी के दिल में दर्द नहीं रहा.!!
Top 7 Love Shayari 2020