Dil diwana bin sajna ke
Maane na ye pagla hai
Samjhane se samjhe na.
Bigg Boss 19 - Daily Discussion Topic - 18th Oct 2025 - WKV
KUJILI STARTED 18.10
Gloves Off! Smriti vs Rajan Shahi, Anupamaa crew war intensifies.
BADMINTONN🏸 19.10
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai October 18, 2025 EDT
🏏India tour of Australia, 2025: Australia vs India, 1st ODI Perth🏏
Bigg Boss 19 - Daily Discussion Topic - 19th Oct 2025 - WKV
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai October 19, 2025 EDT
Welcome Parth Virani
Why couldn't Aamir and Salman have successful marriage like Shahrukh?
Does Alia Bhatt pay off Filmfare for her awards?
Is Ayushmann Khurrana overrated?
Are they Ram Sita ? I am a Christian so ? tell
Alia and Deepika meet for Pickleball.
SRK talking about Deepika
🎬 Khan-tastic Stories – A 90s Bollywood Writing & Graphics Contest
Parineeti and Raghav blessed with a baby boy!
Thamma - Reviews And Box Office
🪔🎆Glow Forth and Prosper: Happy Diwali🎆🪔 + Game Sign-up
Dil diwana bin sajna ke
Maane na ye pagla hai
Samjhane se samjhe na.
Dhoop mein nikla na karo
Roop ki rani gora rang kaala
Na pad jaaye.
🎶 O maahi o maahi o maahi o maahi
O maahi o maahi o maahi o maahi
Meri wafa pe haq hua tera
Lo main kayamat tak hua tera 🎶
तुझ संग बैर लगाया ऐसा
तुझ संग बैर लगाया ऐसा
रहा ना मैं फिर अपने जैसा
हो, रहा ना मैं फिर अपने जैसा
मेरा नाम इश्क़, तेरा नाम इश्क़
मेरा नाम इश्क़, तेरा नाम इश्क़
मेरा नाम इश्क़, तेरा नाम इश्क़
मेरा नाम, तेरा नाम, मेरा नाम इश्क़
ये लाल इश्क़, ये मलाल इश्क़
ये ऐब इश्क़, ये बैर इश्क़
ये लाल इश्क़, ये मलाल इश्क़
ये ऐब इश्क़, ये बैर इश्क़
इश्क़, इश्क़, इश्क़
नैनो की चाल है, मखमली हाल है
नीची पलकों से बदले समा
नैना शरमाये जो ये आँखे भर आए जो
थमके रुक जाए दोनो जहाँ
रब की नेमत है तेरी निगाहें
जिसमे बसती है उसकी दूवायें
ऐसी नैनो की बातों में कोई क्यूँ ना आए
हो ओ ओ ओ तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
हो ऐसी नैनो की बातों में कोई क्यूँ ना आए
हो ओ ओ ओ तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आए
मैं सांस लेता हूँ तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा पैगाम लाती है
मेरे दिल कि धड़कन भी तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
कल तुझको देखा था मैने अपने आंगन में
जैसे कह रही थी तुम मुझे बाँध लो बन्धन में
ये कैसा रिश्ता है ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच मैं रहता हूँ डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
तुम सोचोगी क्यूँ इतना मैं तुमसे प्यार करूं
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इक़रार करूं
दीवानों की ये बातें दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना आ आ कर ख़्वाबों में
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
होश बातों का अक्सर नहीं था
दिल हमारा तो शायर नहीं था
तूने लिख दी ये तकदीर वरना
इश्क़ वाला मुक़द्दर नहीं था
तेरी नज़रों के कारण
छूटे हैं दीन-ओ-धरम
किये जा तू किये जा
अभी कुछ और सितम
नहीं संभला दिल मेरा संभाले
इसे कर डाला तेरे हवाले
तू मिटा दे या चाहे बचा ले
जा इश्क़ में मेरे चला ले अपनी मर्जियां
तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा हुआ हाँ
आशिक़ तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा हुआ हाँ
तू है तो दिल धड़कता है
तू है तो सांस आती है
तू ना तो घर घर नहीं लगता
तू है तो डर नहीं लगता
तू है तो ग़म ना आते हैं
तू है तो मुस्कुराते हैं
के तेरे बिन सो नहीं सकते
किसी के हो नहीं सकते
तू है तो हां तू है तो आ
Wild Flower by RM and youjeen💜
Completed 150 pages New thread Please post as usual 😊 My current favorite song is Jidhar dekun Teri tasveer Nazar aati hai
1.5k