haan mod sahiba aap to h but kisi ke sentiments hurt nahi hone chahiye na bss issiliye 😳
Bigg Boss 19: Daily Discussion Thread-2nd Dec, 2025
FAMILY TREE 3.12
FAKE FIGHTS 2.12
🏏South Africa tour of India 2025: India vs SA - 2nd ODI🏏
Bigg Boss 19: Daily Discussion Thread - 3rd Dec, 2025
Yrkkh gen 3 feud - new low 📯
5000 episodes of YRKKH
What made you guys start watching?
Tribute To Legacy
Dr Kaira Chapter Discussions Thread
Rana Daggubati and Dulquer Salmaan disagrees with Deepika’s demands
Ranveer Singh Apologises
Trending everywhere that media has problem with Jai Shri Ram
🎄 Elves of the Bookshelves 🎄 | BTRC • December 2025
Downfall Of Govinda
2nd December episode Discussion thread
Journalist talks about experience interviewing Kriti Sanon
The days of friendship and love Season4 SS IshVi RishRee
haan mod sahiba aap to h but kisi ke sentiments hurt nahi hone chahiye na bss issiliye 😳
Originally posted by: tintin0602
Pahle ye batao ki sankramit matlab kya hota hai???
Uske baad i will dare to read this article
संक्रमित मतलब
[वि.] - 1. जिसका संक्रमण हुआ हो; (इनफ़ेक्टेड) 2. किसी में जोड़ा या मिलाया हुआ 3. जिसे किसी के भीतर पहुँचाया गयाहो 4. बदला हुआ; परिवर्तित 5. प्रविष्ट।
ye le padh le aur choose ur option for the meaning 🤣🤣🤣
मैंने अनुपमा (Anupamaa) सीरियल देख लिया है. अब मुझे क़यामत से डर नहीं लगता. काहे कि क़यामत के दिन भी पूरी दुनिया मिलकर इतना नहीं रोएगी, जितना इस सीरियल में अकेले अनुपमा रोए डाल रही. अब तो अपन को डर लगता है कि किसी दिन अनुपमा की आंखें बाहर निकल कर निर्देशक महोदय को थपड़िया न दें. काहे कि जिस हिसाब से ये अनुपमा को रुला रहे, सरकार एक दिन उसकी आंखों को बाढ़ क्षेत्र घोषित कर देगी.
🤣🤣
https://hindi.scoopwhoop.com/entertainment/anupamaa-serial-tv-show-funny-story/
PS: don't feel bad please maine pada to yaha share kiya no offence to anybody please it's just for fun
Kahe ka dar reeti... Achcha hua share kia... U kw na yaha hum sab milbaat ke tharakte I'm mean khate hai...
some gems:
छुटा-छुटव्वल तो लाइफ़ में चलता है. मगर ये क्या ख़ुरपेंच के है कि ये लोग सबकुछ छोड़ने के बाद भी एक-दूसरे की लाइफ़ में गुत्थम-गुत्था करते हैं. सब के सब गले में फंसी हड्डी हो गए हैं, न उगले जाएं, न निगले जाएं.
मगर स्क्रीन पर इश्क़ देखने की जितनी तड़प हमें थी, उससे कहीं ज़्यादा अपने अनुज भाई को करने की. तो बस लौंडा खेल कर गया. ऐसे मौक़े पर जब वो मालविका को सहारा दे, उसके बजाय अनुजवा, अनुपमा का हाथ पकड़ फैल गया. एक-आद बार तो चूमा भी.
This writer echoing our thoughts :
व्हाट् आइ एम डूइंग ब्रो. मैं क्यों इस सीरियल को लेकर इतना जज़्बाती हो रहा. मगर तब तक देर हो चुकी थी. मैं इस महामारी रूपी सीरियल से पूरी तरह संक्रमित हो चुका था.
Man I lived this, thank you for posting 🤣🤣
ज़रा निर्देशक की चालाकी देखिए. अनुज को अनुपमा का कॉलेज फ़्रेंड दिखाया गया है. वो लौंडा जो ताबड़तोड़ अंग्रेज़ी बोलने वाला बड़का बिज़नेसमैन है. दूसरी तरफ़, अनुपमा को दिखाया जा रहा खाली सिलबट्टे पर मसाला पीसने का एक्सपर्ट. क्यों? काहे कि अपने डायरेक्टर साहेब को भी मिक्सी में पिसे मसाले में स्वाद नहीं आता. चाहिए तो उसे भी सिलबिट्टे पर पिसा मसाला.
Ye mujhe double meaning de rhi hai bro...
Abe mai kuch aur soch rhi hu.. 🤣🤣🤣🤣
अब एक और नौटंकी देखिए. सीरियल में मालविका को घरेलू हिंसा का शिकार दिखाया गया है, जो डिप्रेशन में है. एक दिन उसे पैनिक अटैक आता है, तो उसे संभालने कौन आता है...... अरे और कौन, अनुपम्म्म्म्म्माााा.
यहां जितना मालविका नहीं रो रही, उससे ज़्यादा अनुपमा टेसुएं गिराए दे रहीं. देखा-देखी अनुज भी अपनी छाती पीटे डाल रहा. ये देखकर हमारा मूड ख़राब. हम सोचे थे कि अभी अपना अनुजवा, अनुपमा संग इश्क़ फ़रमाएगा. और ये ससुरा निर्देशक है कि बोल रहा, नहीं, नहीं, अभी नहीं, अभी करो इंतज़ार.... अरे घंटा इंतज़ार. अपन को चाहिए नमक इश्क़ का. हाय रे!
🤣🤣
Originally posted by: QueeN456
Ye mujhe double meaning de rhi hai bro...
Abe mai kuch aur soch rhi hu.. 🤣🤣🤣🤣
Isliye toh I posted it 🤣🤣🤣
और ये ससुरा निर्देशक है कि बोल रहा, नहीं, नहीं, अभी नहीं, अभी करो इंतज़ार.... अरे घंटा इंतज़ार. अपन को चाहिए नमक इश्क़ का. हाय रे!🤣🤣
इतना ही नहीं, मौक़ा देख तो वो अनुपमा की गोदी में सिर ही रख दीहिस. मैं तो भइया बोला कि देख अनुपमा फ़ायदा उठा रहा. मगर अनुपमा उस वक़्त मेंटल हेल्थ पर मन ही मन रिसर्च कर रही थी, तो मेरी सुनी नहीं. इतने में वनराज भी आ गया और अनुज भी औकातानुसार गोदी से सरक लिया. बोला, देखो मेरी बहन की आंखें सदमे में काली पड़ गईं. मैंने गौर से देखा, बहना की आंखें गुलाबी ही थीं. काली तो मेरी पड़ रही थीं ये सीरियल देखकर.👏🤣
इधर मैं और उधर वनराज यही सोच रहे थे कि ये अनुपमा कितनी ज़ालिम है रे. अपनी खुन्नस मालविका के सहारे तकिया पर निकलवा रही.