We at ICF missed to post about Verma Malik during march / April but anyway...
Born as Barkatrai Malik on April 13, 1925, in Ferozepur (now in Pakistan), he was an active freedom fighter.
जिस गीतकार की बात कर रहे हैं उनका नाम है वर्मा मलिक. वर्मा मलिक नाम उन्होंने फिल्मी दुनिया में आने के बाद बदला था. वर्मा मलिक ने भारत की आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया था और वे अपने गीतों से लोगों में देशभक्ति की भावना जगाया करते थे और इस कारण वे कई बार जेल भी गए. आजादी के बाद उन्होंने अपनी लेखनी को ही अपना करियर बनाने का मन बनाया और इस काम में म्यूजिक डायरेक्टर हंस राज बहल ने उनकी मदद की.
वर्मा मलिक ने कटाक्ष वाले गाने हों या फिर दिल की बात कहने वाले गाने हों. सभी को बखूबी लिखा और उनके कई गाने ऐसे रहे, जो लोगों की जुबां पर आज भी चढ़े हुए हैं. ‘चलो रे डोली उठाओ’ या फिर ‘मेरे यार की शादी है’ जैसे गाने तो आज की तारीख में भी बजते हैं.वर्मा मलिक के गानों ने बॉलीवुड में खूब धूम मचाई लेकिन बुढ़ापे में जब उनकी पत्नी का निधन हुआ तो वे बहुत आहत हुए. वर्मा मलिक ने पत्नी की मौत के बाद खुद को दुनिया से अलग कर लिया और अपनी दुनिया को एक कमरे तक सीमित कर लिया. उनके असिस्टेंट डायरेक्टर बेटे राजेश मलिक ने कई बार उन्हें लेखन के लिए कहा लेकिन उन्होंने अपनी कलम फिर नहीं उठाई. 15 मार्च 2009 को खामोशी से वे इस दुनिया को अलविदा कह गए. इसे बदकिस्मती ही कहेंगे कि उनके निधन की खबर किसी अखबार में नहीं chapi.
I personally liked many songs penned by Verma Malik & music by Sonik omi. Or others especially Club & Duets songs
Film Waris ( smita patil)❤️
Lyrics: verma Malik
Singer : Kishore
Music: Uttam Jagdish
husn_ki_vaadiyo_me.
https://youtu.be/UnRoivm6vfc?feature=shared
Film - Intezar
Singer : kishore Lyrics: Verma malik
https://youtu.be/mwvJ9AgDFNM?feature=shared
Chanda ke kirno se.... Aake mil ja
Music : Chitragupt
Film : Mehdi ❤️
Singer : Kishore
Pichli yaad bhula do
https://youtu.be/iYn7aWAaHT0?feature=shared
Lyrics: Verma malik music : Khayyam
Edited by Nishnesh - 1 years ago
273