ICC का नियम क्या है?
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए न्यूनतम उम्र 15 साल है, ये आईसीसी का नियम है. ये नियम 2020 में बना था. बता दें कि वैभव सूर्यवंशी की उम्र अभी 14 साल है, वो अगले साल 27 मार्च को 15 साल के होंगे. इसमें अभी करीब 100 दिन बाकी है. यानी वैभव कम से कम 103 दिन तक तो और नेशनल टीम का हिस्सा नहीं बन सकते.
1