Originally posted by: joliefemme
वापस कर आई बाबुल को मैं शादी का जोड़ा
मैंने प्यार को पहन लिया, रे, प्यार को सर पे ओढ़ा
फेंक दी मैंने गली में झूठी रस्मों की अंगूठी
तोड़ दिए सब लाज के पहरे, मैं हर क़ैद से छूटी
पग-पग ठोकर खाऊँ, चलती जाऊँ अँखियाँ मीचे
आगे मेरे साजन का घर, दुनिया रह गई पीछे
आ, एक दुआ माँगू मैं
बिछड़ा यार मुझे मिल जाए
मेरे पीरों, मुर्शिद मेरा
प्यार मुझे मिल जाए
अपना लाल दुपट्टा मैंने दिल के खून से रंगा
अपना लाल दुपट्टा मैंने दिल के खून से रंगा
ये संगम हो जाए, सागर से मिल जाए गंगा
सागर से मिल जाए गंगा
सागर से मिल जाए गंगा
सागर से मिल जाए गंगा
नहीं होना था, नहीं होना था, नहीं होना था, नहीं होना था
नहीं होना था, नहीं होना था, लेकिन हो गया
हो गया है मुझे प्यार
हो गया है मुझे प्यार
हो गया है मुझे प्यार
Mummyyyyyyyy 