सिंह राजपूत मामले में सीएफएसएल (CFSL) की रिपोर्ट में हत्या का कोई सीधा सबूत नहीं मिला है. सीन आफ क्राइम के री-कंस्ट्रक्शन के बाद सुशांत की मौत मामले को फुल हैंगिंग मानने से इन्कार कर दिया है. सीएफएसएल के जांचकर्ताओं नें सुशांत की मौत को पार्शियल हैंगिंग माना है. आसान भाषा में पार्शियल हैंगिंग यानी ये पूर्ण फांसी नहीं बल्कि अर्ध फांसी की स्थिति होती है. आत्महत्या के ज्यादातर मामलों में पार्शियल हैंगिंग पाई जा
15