Sushant's father told police he didn't think his son was in depression (as claimed by industry insiders like Mukesh Bhatt). He also said his son was worried about the film industry's treatment to him.
सुशांत के पिता ने पुलिस बयान में कहा है, ''पिछले कुछ महीनों में दो तीन बार सुशांत ने मुझसे कहा था कि फ़िल्म इंडस्ट्री में चल रहे टेंशन की वजह से वो लो महसूस करते है.’
सुशांत के पिता ने पुलिस को दिए अपने बयान में ये बात मानी कि सुशांत इंडस्ट्री के दबाव से तनाव में था. पिता ने जब सुशांत से उनकी परेशानी के बारे में और जानकारी लेने की कोशिश की, या उनके साथ रहकर उन्हें इस परेशानी से बाहर निकालने की पेशकश की तब सुशांत ने कहा कि वो इस दौरे से बाहर खुद ही निकल आएंगे और जल्द सब ठीक हो जाएगा... सुशांत के पिता के मुताबिक़ सुशांत ने उनसे कभी डिप्रेशन इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया ना उन्हें अपनी बीमारी के इलाज के बारे में भी बताया. सुशांत ने ना कभी उनसे किसी व्यक्ति या कंपनी का ज़िक्र किया जिनसे सुशांत परेशान था.
3