Kullfi Kumarr Bajewala

Sukanya Samriddhi Yojana एक आकर्षक निवेश योजना है,

sudhir33 thumbnail
Posted: 4 years ago

Sukanya Samriddhi Yojana एक आकर्षक निवेश योजना है, 

यह योजना "बेटी पढाओं बेटी बचाओं" अभियान के तहत प्रारम्भ की गयी थी| ताकि बेटियों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान की जा सकें | 


यदि आप निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प तलाश रहे है, तो Sukanya Samriddhi Yojana आज के समय में सबसे ज्यादा निश्चित रिटर्न देने वाली योजना है| इस योजना की विशेषता यही है कि इस योजना में कोई जोखिम नहीं है|  


जहाँ फिक्स्ड डिपाजिट, पीपीएफ, व अन्य सुरक्षित निवेश के विकल्प में ब्याज दर बेहद कम है| वही Sukanya Samriddhi Yojana में वार्षिक आधार पर 8.5 फीसदी के आधार पर ब्याज मिलता है| 


Sukanya Samriddhi Yojana का मकसद 

हमारे देश में बढ़ रहे लिंगानुपात की दर को देखते हुए, बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा व शादी विवाह के लिए यह योजना आरम्भ की गयी है| इस योजना में 15 वर्ष तक पैसा जमा करना होगा| जिसके बाद 21 वर्ष में यह योजना मेच्योर हो जाएगी| यदि किसी बेटी को उच्च शिक्षा हेतु धन की आवश्यकता है तो 18 वर्ष के बाद 50 फीसदी धन की निकासी योजना से की जा सकती है